फटाफट क्रिकेट में कम गेंदों में अधिक रन बनाना तो आम बात है। लेकिन 120 गेंदों के इस खेल में शतक बनाना बड़ा ही मुश्किल काम है। आईपीएल की खासियत यह भी यहां बल्लेबाजों के अलावा आखिरी नंबर उतरा गेंदबाज भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर मैच का रुख पलट सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के उन चुनिंदा शतक वीरों के बारे में जिन्होंने बॉलर को दिन में तारे दिखा दिए।

आईपीएल में अब तक कुल 43 शतक लग चुके हैं। जिनमें 17 शकत भारतीयों के बल्लेबाजों के नाम हैं। शतक लगाने के मामले में RCB के कप्तान विराट कोहली सबसे आगे हैं। विराट आईपीएल में 4 बार शतक लगा चुके हैं। विराट के अलावा मनीष पांडे, युसूफ पठान, मुरली विजय, पॉल वल्थाटी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग (2), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा और संजू सैमसन आईपीएल में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

आईपीएल का पहला शतक न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था। मैक्कुलम ने यह कारमाना मात्र 73 गेंदों में कर दिखाया था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 73 गेंदों में 10 चौके व 13 छक्कों की मदद से 158 रन बनाए थे। यह आईपीएल में अब तक दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस रिकॉर्ड को बेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने तोड़ा। गेल ने मात्र 66 गेंदों में 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान गेल ने 13 चौके व 17 छक्के लगाए थे। गेल ने यह रिकॉर्ड पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में बेंगलुरु में बनाया था। गेल के इस रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इनके अलावा आईपीएएल में शतक लगाने वालों की लिस्ट में कई महान बल्लेबाज शामिल हैं।

आईपीएएल में भारत की तरफ से सबसे पहला शतक मनीष पांडे ने लगाया था। पांडे ने 2009 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक बनाया था। उन्होंने 73 गेंदों में 10 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी। पांडे के अलावा युसूफ पठान, मुरली विजय (2 शतक), पॉल वल्थाटी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग (2 शतक), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, विराट कोहली (4 शतक), संजू सैमसन शामिल हैं। भारतीय शतकवीरों में विराट कोहली सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं।

माइक हसी 116 नाबाद, एंड्रयू साइमंड्स 117 नाबाद, एडम गिलक्रिस्ट 109 नाबाद, जनथ जयसूर्या 114 नाबाद, एस मार्श 115, एबी डिविलियर्स 105 नाबाद, मनीष पांडेय 114 नाबाद, युसुफ पठान 100, डेविड वार्नर 107 नाबाद, मुरली विजय 127,महिला जयवर्धने 110 नाबाद, पीसी वाल्थटी 120 नाबाद, सचिन तेंदुलकर 100 नाबाद, क्रिस गेल 102 नाबाद, विरेंद्र सहवाग 119, क्रिस गेल 107, एडम गिलक्रिस्ट 106, अजिंक्या राहणे 103 नाबाद, केविन पीटरसन 103 नाबाद, डेविड वार्नर 109 नाबाद, रोहित शर्मा 109 नाबाद, क्रिस गेल 128 नाबाद, मुरली विजय 113, शेन वॉटसन 101, क्रिस गेल 175 नाबाद, सुरेश रैना 100 नाबाद, डेविड मिलर 101 नाबाद, सिमन्स 100 नाबााद, विरेंद्र सहवाग 122, रिद्धिमान साहा 115 नाबाद, ब्रैंडन मैकुलम 100 नाबाद, क्रिस गेल 117, एबी डिविलियर्स 133 नाबाद, शेन वॉटसन 104 नाबाद, क्विंटन डि काक 108, विराट कोहली 100 नाबाद, स्टीवन स्मिथ 101, विराट कोहली 108 नाबाद, विराट कोहली 109, एबी डिविलियर्स 129 नाबाद, विराट कोहली 113, संजू सैमसन 102 रन।